आखिरकार कोरोना वैक्सीन लगाने की तारीख केंद्र सरकार ने तय कर दी है. पिछले कई दिनों से इसका देश भर में ड्राई रन चल रहा था. हम आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए एक बैठक बुलाई.
बैठक में कोरोना का टीका लगाने के लिए रणनीति तैयार की गई. देश में टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होगा. सबसे पहले 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और इससे कम उम्र के उन लोगों को टीके लगेंगे जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.
बता दें कि भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशिल्ड और भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है। वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद लोग टीकाकरण अभियान के शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
मोदी सरकार ने शनिवार को बता दिया अब और ज्यादा इंतजार की जरूरत नहीं है और 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो जाएगा.