अब यूपी में भी ‘ओमिक्रॉन’ की एंट्री, गाजियाबाद के दो लोग पॉजिटिव

देश में सबसे ज्यादा आबादी वाली राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है. प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दो लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. दोनों व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से जुड़ी हुई है. जहां से घूमने के बाद वह गाजियाबाद आए थे. यूपी के साथ ही पूरे देश में ओमीक्रॉन 12 राज्यों में फैल गया है. और कुल 115 मामले हो गए हैं.

खबरों के अनुसार देश में ओमीक्रॉन के अब तक 115 मामले हो चुके हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 40 मामले महाराष्ट्र में हैं. उसके बाद 22 मामले दिल्ली, 17 मामले राजस्थान, 8 मामले कर्नाटक और तेलंगाना, गुजरात और केरल में 7 मामले हैं.

इसके अलावा यूपी में 2, तमिलनाडु, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में एक मामले हैं. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि दोनों व्यक्तियों की दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बॉयोलॉजी से संक्रमण की पुष्टि हुई है.

इस बीच ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा, सामूहिक समारोहों से बचने के लिए कहा है. ICMR के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि इस गैर-जरूरी यात्रा, सामूहिक समारोहों से बचने की जरूरत है और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर नहीं करने का समय है.

साथ ही उन्होंने कहा कि पांच प्रतिशत से अधिक कोविड संक्रमण दर वाले जिलों को प्रतिबंधात्मक उपायों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, जब तक कि यह कम से कम दो सप्ताह के लिए पांच प्रतिशत से कम न हो जाए.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 20 दिनों से कोरोना संक्रमण के डेली मामले 10,000 से नीचे दर्ज किए गए हैं. पिछले 1 हफ्ते से केस पॉजिटिविटी 0.65% थी. वर्तमान में देश के कुल सक्रिय मामलों में 40.31% केरल से हैं.

इस दुनिया के 91 देशों में ओमीक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण की सूचना मिली है. WHO ने कहा है कि ओमीक्रोन दक्षिण अफ्रीका में डेल्टा संस्करण की तुलना में तेजी से फैल रहा है. यह आशंका है कि ओमीक्रोन डेल्टा वेरिएंट से आगे निकल जाएगा.

मुख्य समाचार

राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

Topics

More

    राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

    मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles