देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर देश में 2827 नए कोरोना के मामले सामने आए. जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 524181 पहुंच गई है,
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों के अंदर कोरोना से 3230 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलें 19,067 पहुंच गए.
वहीं देश में अब तक190.83 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है. पिछले 24 घंटे में 14 लाख 85 हजार 292 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.
#COVID19 | India reports 2,827 fresh cases, 3,230 recoveries, and 24 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) May 12, 2022
Total active cases is 19,067. pic.twitter.com/vArwMu705N