आईपीएल शुरू होने से पहले चैन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका, एक भारतीय खिलाड़ी समेत कुल 11 सदस्य कोरोना की चपेट में

दुबई|…… इंडियन प्रीमियर लीग का 13वें सीजन शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चैन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को चैन्नई के एक गेंदबाज और 12 स्टाफ मेंबर की को​विड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद इस फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले टीम की क्वारंटाइन टाइम बढ़ा दिया गया है. बता दें कि यह गेंदबाज भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मु​ताबिक चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी. इसके बाद 6 दिन के लिए पूरी टीम को क्वारंटाइन किया गया था. चेन्नई की टीम को आज से प्रैक्टिस शुरू करनी थी. इसी दौरान टीम का एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 12 लोग पॉजिटिव आ गए. यह मामला सामने के बाद टीम ने अपना क्वारंटाइन पीरियड बढ़ा दिया है. आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है.और इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. लेकिन सवाल ये है कि अगर किसी टीम का सदस्य बीच टूर्नामेंट में कोरोना पॉजिटिव पाया जाएगा तो वो टीम कैसे अपना मैच खेलेगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके की पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ-अधिकारियों का दोबारा कोरोना टेस्ट किया जाएगा. ये कोरोना टेस्ट शुक्रवार को होगा. बता दें बीसीसीआई ने यूएई पहुंचने के बाद तीन कोरोना टेस्ट करने का निर्देश दिया हुआ है. शुक्रवार को होने वाले कोरोना टेस्ट का नतीजा शनिवार को आएगा.

बता दें यूएई जाने से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांच दिवसीय कैंप लगाया था. चेन्नई में आयोजित इस कैंप में एमएस धोनी, सुरेश रैना, दीपक चाहर, अंबाति रायडू, पीयूष चावला और शार्दुल ठाकुर ने हिस्सा लिया था. कर्ण शर्मा भी इस कैंप का हिस्सा थे. टीम के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी की देखरेख में सभी ने अभ्यास किया था.

चेन्नई सुपरकिंग्स टीम भले ही कोरोना की वजह से प्रैक्टिस से एक हफ्ते तक दूर रहेगी लेकिन तीन टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

मुख्य समाचार

गुजरात: मेहसाणा में डोली धरती, 4.2 रही तीव्रता

पश्चिमी राज्‍य गुजरात में भूकंप से दहशत फैल गया....

Ind Vs SA 4th T2OI: वर्मा-सैमसन के तूफ़ान में उड़ी द.अफ्रीका, टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज

जोहान्सबर्ग|…. संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाबाद शतकों...

राशिफल 16-11-2024: आज शनिवार को शनि देव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष-:आप के लिए आज का दिन बेहद खास रहेगा....

Topics

More

    गुजरात: मेहसाणा में डोली धरती, 4.2 रही तीव्रता

    पश्चिमी राज्‍य गुजरात में भूकंप से दहशत फैल गया....

    Ind Vs SA 4th T2OI: वर्मा-सैमसन के तूफ़ान में उड़ी द.अफ्रीका, टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज

    जोहान्सबर्ग|…. संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाबाद शतकों...

    झारखंड में बुरे फंसे राहुल गांधी, जानिए क्या हुआ!

    झारखंड में विधानसभा चुनाव जारी है. कांग्रेस, भाजपा से...

    अंत्योदय को ध्यान में रखकर काम कर रही हैं केंद्र और राज्य सरकार: सीएम धामी

    सड़क किनारे रेहड़ी ठेली लगाकर आजीविका कमाने वाले हजारों...

    Related Articles