उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है, जबकि अब तक कुल 60744 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में 368 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 97 देहरादून से हैं.
इसके अलावा 47 टिहरी गढ़वाल, 45 नैनीताल, 42 हरिद्वार, 22 ऊधमसिंहनगर, 20 चमोली, 19-19 पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल, 18 रुद्रप्रयाग, 13 बागेश्वर, 10 उत्तरकाशी, नौ चंपावत, सात अल्मोड़ा में सामने आए हैं.
वहीं, 700 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि आठ की मौत हुई है. राज्य में अबतक 55188 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 4080 केस एक्टिव हैं. इसके अलावा 475 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.
बागेश्वर में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हुई है. डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि 75 वर्षीय बुजुर्ग निमोनिया, हृदय संबंधी समेत कई अन्य बीमारियों से ग्रसित था. साथ ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
- कुमाऊं
- अल्मोड़ा
- गढ़वाल
- उत्तरकाशी
- उत्तराखंड
- उधमसिंह नगर
- चंपावत
- चमोली
- टिहरी
- ताजा हलचल
- देहरादून
- नैनीताल
- पिथौरागढ़
- पौड़ी
- बागेश्वर
- रुद्रप्रयाग
- हरिद्वार
- होम