कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जा सकता है कोरोना कर्फ्यू

Advertisement

उत्तराखंड सरकार कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा सकती है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से महामारी के मामले कम हुए हैं लेकिन अभी सरकार कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है. पिछलेेे दिनों देवभूमि मसूरी और नैनीताल में सैलानियों की उमड़ी भीड़ के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ने हो गए हैं.

अब एक बार फिर से कोविड कर्फ्यू की अवधि एक सप्ताह और बढ़ाई जा सकती है. हालांकि, इसमें सिनेमा हाल और खेल गतिविधियों को कुछ प्रतिबंधों के साथ शुरू करने की छूट दी जा सकती है. आज इस संबंध में बैठक बुलाई गई है. माना जा रहा है कि इसमें कोविड कर्फ्यू के साथ ही कुछ रियायत बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि कोविड कर्फ्यू की अवधि 13 जुलाई को सुबह छह बजे समाप्त हो रही है.

इस सप्ताह सरकार ने बाजार सुबह आठ से शाम सात बजे तक खोलने की इजाजत दी थी. इसके साथ ही जिम व शापिंग माल को भी 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी. कोरोना संक्रमण के मामलों में अब काफी कमी आई है, लेकिन सरकार फिर भी ढिलाई नहीं बरतना चाहती.

ऐसे में कोविड कर्फ्यू की अवधि को सप्ताह भर आगे बढ़ाया जा सकता है. इस बार कोविड कर्फ्यू दुकानों को खोलने के समय को भी बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को लेकर कुछ सख्ती भी की जा सकती है.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. उन्होंने कहा पर्यटन स्थलों पर साप्ताहिक बंदी किस दिन की जाएगी अब यह अधिकार जिलाधिकारियों को दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अभी कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ाया जा सकता है.

Exit mobile version