देश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. ऐसे में राजधानी दिल्ली में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बता दें कि राजधानी के 11 में से 6 जिलों में संक्रमण दर 2 फीसदी के पार हो गई है. यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते छह दिनों में दक्षिणी और मध्य दिल्ली में सबसे अधिक संक्रमण दर रही है. इस बीच जहां दक्षिणी दिल्ली में 3.55 फीसदी संक्रमण दर है वहीं, मध्य दिल्ली में 3.48 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई है. इसे लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ मानते हैं, क्योंकि दक्षिणी दिल्ली बड़े अस्पतालों से लेकर एयरपोर्ट है.
वहीं देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8084 नए केस सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 3.24 फीसदी हो गई है.
India reports 8,084 COVID19 cases and 10 deaths. Active cases rise to 47,995. Daily positivity 3.24% pic.twitter.com/hW2FQsIf17
— ANI (@ANI) June 13, 2022