उत्‍तराखंड

कोरोना: उत्तराखंड में टीकाकरण के लिए बनेंगे 273 कोल्ड चेन सेंटर, जानें कितने चरणों में पहुंचेगी वैक्सीन

0
कोरोना

उत्तराखंड के हर क्षेत्र में कोरोना की वैक्सीन पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत राज्य में 273 कोल्ड चेन सेंटर चिह्नित किए गए। फार्मास्यूटिकल कंपनी से अस्पतालों तक वैक्सीन की सुरक्षित पहुंच के लिए कोल्ड चेन की मजबूती पर फोकस किया जा रहा है। 

केंद्र सरकार राज्य को पहले चरण में 20 लाख कोरोना वैक्सीन देने जा रही है। जनवरी की शुरूआत से टीकाकरण की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि, वैक्सीन को लोगों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए 273 कोल्ड स्टोर सेंटर बनाए जाएंगे। इनसे अस्पतालों या टीकाकरण बूथ तक वैक्सीन पहुंचाई जाएगी।

देहरादून में राज्य का सबसे बड़ा स्टोर बनाया जा रहा है। इस सेंटर में लाखों की संख्या में वैक्सीन रखने की क्षमता होगी। इसके बाद यूएसनगर, अल्मोड़ा, श्रीनगर में तीन बड़े रीजनल सेंटर बनाए जा रहे हैं। खासकर अधिक आबादी को देखते हुए हरिद्वार के स्टोर पर फोकस किया जा रहा है। 

Exit mobile version