पश्चिम बंगाल में हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती (Bengal Assembly Election Results) जारी है। इस विधानसभा चुनाव में बंगाल की सबसे चर्चित और हाई-प्रोफाइल सीट नंदीग्राम (Nandigram) को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
जहां पहले यह कहा गया था कि ममता बनर्जी ने यहां शुभेंदु अधिकारी को 1200 मतों से हरा दिया है तो वहीं अब बीजेपी ने दावा किया है कि यहां शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराया है।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी हार स्वीकार भी कर ली है। हालांकि, टीएमसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है कि नंदीग्राम में अभी वोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है और किसी को कयास नहीं लगाने चाहिए।
बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा- यह बड़ी बात है। मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से हार गई हैं। बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी 1622 वोट से जीत गए हैं। इस हार के बाद क्या उनके पास मुख्यमंत्री बने रहने का नैतिक अधिकार है? उनकी हार टीएमसी की जीत पर दाग है।
शुरु के की कई राउंड में पिछड़ने के बाद ममता बनर्जी को अंतिम के कुछ चरणों में बढ़त बनाने में सफलता मिली। दोनों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका था। कभी ममता आगे हो रही थीं तो कभी शुभेंदु अधिकारी बढ़त बना ले रहे थे।