उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकाल किया विरोध

0

उत्तराखंड में शनिवार को कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर महंगाई के साथ पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर पदयात्रा निकाली. कांग्रेस ने इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की मांग की.

राजधानी देहरादून में पदयात्रा का नेतृत्व करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश सड़कों पर उतरे। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार हर वर्ष पेट्रोल, डीजल में केंद्र और राज्य सरकार दाम बढ़ा रही है। जिससे अनाज, खाने का तेल, चीनी सब कुछ आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है.

राजधानी में विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत नजर नहीं आए. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की यह पदयात्रा राजधानी देहरादून के अधिकांश क्षेत्रों से घूमती हुई कांग्रेस मुख्यालय पर समाप्त हुई.

Exit mobile version