ताजा हलचल

उपचुनाव: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका, मंडी लोकसभा के साथ तीन विधानसभा सीटें भी जीतीं

सांकेतिक फोटो
Advertisement

हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी को कांग्रेस ने जोरदार झटका दिया है. यहां मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार कौशल ठाकुर को हरा दिया.

इसके अलावा राज्य के तीन विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस की जीत हुई. मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह तीसरी बार यहां से सांसद चुनी गई हैं.

इससे पहले वह 2013 के उपचुनाव में यहां से जीती थी. उन्होंने यहां से जीत की हैट्रिक लगा दी है और वह 13 हजार मतों से जीती हैं.

वहीं राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुये उसके हाथ से धरियावद सीट को छीन लिया है.

इस सीट पर कांग्रेस के नगराज मीणा विजयी हुये हैं. जीत की औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है. मीणा ने 18 हजार से ज्यादा मतों से यहां जीत दर्ज की.

Exit mobile version