ताजा हलचल

कांग्रेस को लगेगा एक और झटका: अहमद पटेल के बेटे छोड़ सकते हैं पार्टी, कहा-इंतजार करते-करते थक गया हूं

कांग्रेस के दिवंगत नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने कांग्रेस छोड़ने के संकेत दिए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘इंतजार करते-करते थक गया हूं. आलाकमान से कोई प्रोत्साहन नहीं है. अपने विकल्प खुले रख रहा हूं.’

ऐसा माना जा रहा है कि वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. क्योंकि पिछले साल अप्रैल में ही फैसल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी.

बता दें कि लंबी बीमारी के बाद अहमद पटेल का नवंबर 2020 में निधन हो गया था. पटेल सोनिया गांधी के सबसे करीबी नेताओं में से एक माने जाते थे. वे सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी थे. 

Exit mobile version