उत्‍तराखंड

धामी के गढ़ में विपक्ष: कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा का किया आगाज, लंबे अरसे बाद हरीश-प्रीतम-गोदियाल एक मंच पर

0

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के टकराव में फंसे रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड की सक्रिय सियासत में शुक्रवार को सड़क पर उतरे. कुछ महीनों से हरीश रावत पंजाब प्रभारी के तौर पर कैप्टन और सिद्धू के बीच लगातार जारी विवादों में घिरे रहे. ‌गुरुवार को वह चंडीगढ़ से अपने गृह राज्य लौटे हैं.

‌शुक्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र ‘खटीमा’ में सड़क पर उतर कर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के खिलाफ ‘गरजे’ . इस दौरान हरीश रावत ने अपने ऊपर ‘एसिड अटैक’ की बात कहकर हलचल भी मचा दी. सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने के लिए राज्य कांग्रेस ने आज से उत्तराखंड में परिवर्तन यात्रा शुरू की .

‘इस परिवर्तन यात्रा में एक और खास बात देखने को मिली की काफी लंबे अरसे बाद राज्य कांग्रेस के शीर्ष नेता हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एक मंच पर दिखाई दिए’. परिर्वतन यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को नमन कर किया गया. बाद में शहर के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने राज्य की भाजपा सरकार पर एक के बाद एक कई आरोपों की बौछार लगा दी.

‘पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश में एक करोड़ वैकेंसी है और प्रदेश में 23 हजार पद रिक्त है, बेरोजगार युवा संघर्ष कर रहा है. कांग्रेस सरकार आने पर रिक्त पद भरने, बेरोजगार भत्ता देने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मजबूती प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि महंगाई से गरीब परिवार झुलस गया है, आय बढ़ नहीं रही है आमदनी घटती जा रही है. हरीश रावत ने कहा कि इसका हिसाब सरकार से आगमी चुनाव में जनता को लेना होगा’.

वहीं ‘कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि साढ़े चार साल पहले भाजपा ने अच्छे दिन आने का सपना दिखाया था. पर अच्छे दिन सिर्फ सपनों में या चंद लोगों के ही आए हैं’. उसके बाद नेता प्रतिपक्ष ‘प्रतीम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने राजनीति की प्रयोगशाला खोल रखी है.

एक, दो नहीं तीसरे मुख्यमंत्री की टेस्टिंग चल रही है. भाजपा ने सिर्फ अपना ही विकास किया है’. दूसरी ओर कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के जवाब में भाजपा ने भी आज ही ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का दूसरा चरण शुरू करके विपक्ष को करारा जवाब दिया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version