आखिरकार कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड के पूर्व पार्टी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पर कार्रवाई कर दी. पिछले काफी समय से किशोर उपाध्याय की भाजपा के साथ मुलाकातें सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी थी.
उनकी भाजपा नेताओं से बढ़ती नजदीकियां कांग्रेस हाईकमान को नागवार गुजरी. बुधवार को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने किशोर उपाध्याय को सभी पदों से हटा दिया . कांग्रेस हाईकमान की ओर से इसके लिए पत्र भी जारी कर दिया गया है.
बता दें कि पिछले दिनों किशोर उपाध्याय उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से रात के अंधेरे में मिले थे. इसके साथ उपाध्याय ने सपा नेता अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी. हाईकमान ने इसे अनुशासन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए किशोर उपाध्याय को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है.