मध्य प्रदेश| मध्य प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इन उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
कांग्रेस ने डबरा से सुरेश राजे और सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया पर एक बार फिर भरोसा जताया है. इस बार उन्हें भांडेर से टिकट दिया गया है.
बरैया हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में भी दिग्विजय सिंह के बाद कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार थे. हालांकि बदले प्रदेश में बदले राजनीतिक समीकरण के कारण वो चुनाव हार गए थे
जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं वे इस प्रकार हैं
दिमनी – रविंद्र सिंह तोमर
अंबाह – सत्य प्रकाश सिकरवार
गोहद – मेवाराम जाटव
ग्वालियर – सुनील शर्मा
डबरा — सुरेश राजे
भांडेर – फूल सिंह बरैया
करेरा -प्रागी लाल जाटव
बमोरी – कन्हैयालाल अग्रवाल
अशोकनगर – आशा डोरे
अनूपपुर – विश्वनाथ सिंह
सांची – मदन लाल चौधरी
आगर – विपिन वानखेड़े
हाटपिपलिया – राजीव सिंह बघेल
नेपानगर – रामकिशन पटेल
सांवेर – प्रेमचंद गुड्डू
पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से ये सूची जारी की गयी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मोहर के बाद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया.
प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होना है. ये सभी सीटें सिंधिया समर्थक और कुछ अन्य विधायकों के दल बदलकर बीजेपी में जाने के कारण खाली हुई हैं.