आगे की रणनीति: पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस का मंथन, सोनिया गांधी ने कल बुलाई अहम बैठक

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में उथल-पुथल का दौर शुरू हो गया है. पार्टी के शीर्ष नेता एक बार फिर आलाकमान से जवाबदेही की मांग करने लगे हैं. बता दें कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा मणिपुर और उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है. ‌

इन प्रदेशों में राहुल और प्रियंका गांधी का भी अपना असर नहीं दिखा सके. पांचों राज्यों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी के ‘जी 23’ समूह के कई नेताओं ने शुक्रवार को बैठक की. इसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई .‌‌

बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी शामिल हुए. बैठक में इन सभी नेताओं ने केंद्रीय आलाकमान से एक बार फिर से कांग्रेस का फुल टाइम अध्यक्ष बनाने की मांग की है. इसके साथ उन्होंने सोनिया गांधी से एक बार फिर से कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी बुलाने की मांग की थी.

आखिरकार शनिवार को सोनिया गांधी ने इन नेताओं की बात को मानते हुए बैठक बुलाने की सहमति दे दी है. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोनिया गांधी ने सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. यह बैठक दिल्ली के कांग्रेस के मुख्यालय पर शाम 4 बजे होगी.

पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में कांग्रेस राज्यों में मिली हार पर मंथन करेगी, पार्टी आगे की रणनीति भी तैयार करेगी. बता दें कि सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले सोनिया गांधी ने कल सुबह 10.30 बजे बैठक बुलाई है.

वहीं दूसरी ओर यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने नवनिर्वाचित विधायकों की 21 मार्च को लखनऊ में बैठक बुलाई है. बुलाई गई बैठक में अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ प्रदेश में मिली हार पर मंथन करेंगे.

मुख्य समाचार

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने की ये चार घोषणाएं

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन, देहरादून में...

केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, पीएम मोदी डिग्री मामले में समन रद्द करने से इंकार

दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट...

हरियाणा: नई सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों को मिले विभाग

हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद अब...

Topics

More

    पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने की ये चार घोषणाएं

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन, देहरादून में...

    केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, पीएम मोदी डिग्री मामले में समन रद्द करने से इंकार

    दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट...

    Women T20 WC Final: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार जीता खिताब

    दुबई|… एमिलिया केर और रोजमेरी मैयर की शानदार गेंदबाजी...

    Related Articles