उत्‍तराखंड

परिवर्तन यात्रा के बहाने हल्द्वानी में जुटेंगे कांग्रेस के बड़े नेता

फोटो साभार -जागरण
Advertisement

अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने है. इन चुनावों में अपनी पार्टी की नैया पार लगाने के लिए कांग्रेस हाई कमान द्वारा घोषित टीम आज(शनिवार ) हल्द्वानी में सरकार के खिलाफ गरजेगी.

प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत चार कार्यकारी अध्यक्ष व अन्य बड़े नेता परिवर्तन यात्रा के बहाने हल्द्वानी में जुटेंगे. स्वागत कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. शाम को रामलीला मैदान में जनसभा भी होगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा से शुक्रवार को कांग्रेस की चुनावी परिवर्तन यात्रा की शुरूआत हो गई. शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के बाद खटीमा, नानकमत्ता यात्रा सितारगंज पहुंची.

आज किच्छा के बाद यात्रा लालकुआं पहुंचेगी. उसके बाद हल्द्वानी में स्वागत व जनसभा होगी. यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी कई दिनों से जुटे हुए थे. पूरे शहर खासकर नैनीताल रोड को होर्डिंग व बैनर से पाट दिया गया है. मंडी गेट से बाइक रैली निकाल यात्रा का स्वागत होगा. इसके बाद मुख्य मार्ग पर जगह-जगह स्वागत किया जाएगा.

नेताओं का शक्ति प्रदर्शन: परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेस के साथ-साथ 2022 में टिकट की चाह रखने वाले नेता भी शक्ति प्रदर्शन से नहीं चूके रहे. शुक्रवार को जगह-जगह उन्होंने समर्थकों संग नारेबाजी कर अपनी ताकत दिखाई. ताकि पार्टी को बगैर कहे टिकट की लालसा नजर आ जाए. वहीं, रविवार को यात्रा कालाढूंगी और रामनगर विधानसभा से गुजरते हुए जसपुर पहुंचेगी.

साभार- जागरण

Exit mobile version