ताजा हलचल

राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट 2021: कांग्रेस ने बीजेपी से छीनी धरियावद सीट, नगराज मीणा विजयी

सांकेतिक फोटो

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुये उसके हाथ से आदिवासी बहुल प्रतापगढ़ जिले धरियावद सीट को छीन लिया है. इस सीट पर कांग्रेस के नगराज मीणा विजयी हुये हैं.

जीत की औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है. मीणा ने 18 हजार से ज्यादा मतों से यहां कांग्रेस की जीत दर्ज करायी है. यह सीट पहले बीजेपी के पास थी. बीजेपी इस बार यहां तीसरे नंबर पर रही है. दूसरे नंबर पर बीटीपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार थावरचंद रहे हैं. बीजेपी के लिये यह सीट गंवाना बड़ा झटका साबित हुआ है.

सरकारी सेवा को त्याग कर राजनीति में आने वाले नगराज मीणा धरियावाद विधानसभा क्षेत्र से छठी बार चुनाव मैदान में उतरे थे. वे इससे पहले यहां पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. उनमें से तीन बार हारे और दो बार जीते. यह उनकी तीसरी जीत है. नगराज मीणा धरियावाद के ही रहने वाले हैं. कांग्रेस ने उन पर जो भरोसा जताया उस पर वे खरे उतरे. नगराज मीणा की जीत से कांग्रेस खासी उत्साहित है.

Exit mobile version