ताजा हलचल

कांग्रेस नेता शशि थरूर और अधीर रंजन हुए कोरोना संक्रमित

कांग्रेस सांसद शशि थरूर
Advertisement

कांग्रेस सांसद शशि थरूर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि कोरोना जांच के लिए दो दिन और परिणाम के लिए एक दिन का इंतजार करने के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उन्होंने कहा कि मैं सकारात्मक विचारों के साथ और ढेर सारे तरल पदार्थ खाकर इससे निपटूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मेरी बहन और 85 वर्षीय मां भी इस संक्रमण का शिकार हो गईं हैं. 

बता दें कि इससे पहले आज यानी बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी.

निशंक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोरोना जांच कराने के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर की सलाह से मेरा इलाज चल रहा है. जो भी लोग हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, सावधान रहें और जांच जरूर करवाएं.  

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, पिछले 7 दिनों से मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, मैं अपने अभियान को वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जारी रखूंगा, मैं सुझाव देता हूं और सभी से निवेदन करता हूं कि जिंदगी से कोरोना को दूर रखें.  


Exit mobile version