ताजा हलचल

सलमान खुर्शीद की किताब पर उठे विवाद के बीच राहुल गांधी बोले- मुस्लिम-सिख की पिटाई का नाम नहीं है हिंदू धर्म

0
राहुल गांधी

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर उठे विवाद के बीच राहुल गांधी ने भी हिंदू और हिंदुत्व पर बयान दिया है. उनका यह बयान हिंदुत्व पर खुर्शीद की सोच का समर्थन करता दिख रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व दो अलग-अलग चीजें हैं.

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी प्यार एवं राष्ट्रवाद की राजनीति करती है लेकिन इस विचारधारा पर आरएसएस एवं भाजपा की ‘नफरत वाली सोच’ हावी हो गई है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा जीवित और जीवंत है लेकिन भाजपा और आरएसएस की सोच उस पर हावी हो गई है. हिंदू धर्म मुस्लिम-सिख की पिटाई का नाम नहीं है.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमने अपने लोगों को बीच अपनी विचारधारा को आक्रामकता के साथ आगे नहीं बढ़ा पाए हैं.’ राहुल ने यह बात शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के डिजिटल अभियान ‘जग जागरन अभियान’ की लॉन्चिंग के समय कही. अपने इस भाषण में राहुल ने सलमान खुर्शीद और उनकी किताब का नाम तो नहीं लिया है लेकिन जिस तरह से उन्होंने हिंदू धर्म और हिंदुत्व को लेकर जो बातें कहीं हैं वह खुर्शीद की सोच का समर्थन करने वाला है.

हिंदू धर्म और हिंदुत्व की अलग-अलग व्याख्या करने पर राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर हैं. भाजपा नेता एवं प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेता ने अपने बयान से जाहिर कर दिया है कि वह ‘इच्छाधारी चुनावी हिंदू हैं’.

कांग्रेस पार्टी बार-बार हिंदू आस्था एवं हिंदू समुदाय का अपमान करती आई है. भाजपा नेता ने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है. सोनिया गांधी ने भी चुप्पी नहीं तोड़ी है. सलमान खुर्शीद ने 100 करोड़ भारतीयों की आस्था को ठेस पहुंचाई है, इस सोच के लिए सोनिया गांधी कार्रवाई क्यों नहीं करती हैं?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version