ताजा हलचल

लखनऊ दौरे से पहले राहुल गांधी का बयान, लखीमपुर खीरी जाकर वहां की जमीनी वास्तविकता समझना चाहते हूं

0
राहुल गांधी

बुधवार को लखीमपुर खीरी की हिंसा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर किसानों की हत्या करने और जीप से कुचलने का आरोप लगाया. लखनऊ रवाना होने से पहले दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि लखीमपुर खीरी जाकर वहां की जमीनी वास्तविकता समझना चाहते हैं.

राहुल ने कहा कि वह दो मुख्यमंत्रियों के साथ लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे ताकि धारा 144 का उल्लंघन न हो. प्रियंका गांधी के साथ कथित बदसलूकी के मामले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि वह और उनका परिवार इस तरह के व्यवहार का आदी है, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

यूपी की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि सरकार अन्य दलों को लखीमपुर जाने की इजाजत दे रही है लेकिन उन्हें वहां जाने से रोका जा रहा है. राहुल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों पर व्यवस्थित रूप से हमले कर रही है.

नए कृषि कानून लाकर उन पर हमला किया गया है. उन्होंने कहा, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है और उनका मर्डर किया जा रहा है. गृह राज्य मंत्री के बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. किसानों का हक उनसे छीना जा रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी मंगलवार को लखनऊ में थे लेकिन वह लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए. पोस्टमार्टम ठीक से नहीं किया गया. आवाज उठाने वाले को तरीके से जेल में बंद किया जा रहा है. हम लखीमपुर में पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके साथ सहानुभूति जाहिर करना चाहते हैं.’

राहुल ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार पर दबाव बनाना होता है, और यह काम हम करते रहेंगे. मीडिया को भी सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. उन्होंने सरकार पर देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को नियंत्रित करने और देश में तानाशाही होने का आरोप लगाया.

राहुल के लखनऊ पहुंचने से पहले उनके और प्रियंका गांधी के खिलाफ लखनऊ में होर्डिंग्स लगाई गई हैं. कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ये होर्डिंग्स सिख संगठनों की ओर से लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा है कि ‘राहुल गांधी वापस जाओ, प्रियंका गांधी वापस जाओ. 1984 के सिख दंगों के जिम्मेदारों से लखीमपुर के किसानों को सहानुभूति नहीं चाहिए.’

लखीमपुर खीरी में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हुई है. इसके बाद से सियासत गरम है. विपक्ष योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहा है.

सोमवार तड़के लखीमपुर जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने रास्ते में रोककर हिरासत में लिया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उसने शांति भंग के आरोपों पर गिरफ्तार किया गया है. सीतापुर के पीएसी गेस्ट हाउस में बंद प्रियंका ने कहा है कि उन्हें ‘अवैध तरीके से हिरासत में रखा गया है.’

राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर लखीमपुर और सीतापुर का प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. प्रशासन का कहना है कि शासन की तरफ से दिल्ली एयरपोर्ट को भी संदेश दिया गया कि वह कांग्रेस नेता को लखनऊ आने के लिए इजाजत न दे.

मंगलवार को लखीमपुर जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रशासन ने एयरपोर्ट से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद बघेल वहीं धरने पर बैठ गए. राहुल के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रशासन उन्हें एयरपोर्ट से बाहर आने की इजाजत देता है कि नहीं, यह देखने वाली बात होगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version