मथुरा की महापंचायत में प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, सरकार का विवेक मर चुका है- श्रीकृष्ण तोड़ेंगे अहंकार

मथुरा| मथुरा के पालीखेड़ा में आयोजित किसान महापंचायत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर कृषि कानूनों के मुद्दे पर मोदी सरकार को जमकर घेरा. किसान अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहा है और उस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी आप के संघर्ष में शामिल रहेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की सिर्फ एक ही उपलब्धि रही है कि खरबपति दोस्त आबाद हो गए.

प्रियंका गांधी ने कहा कि इस सरकार के अहंकार को भगवान कृष्ण जरूर तोड़ेंगे. सरकार का विवेक मर चुका है, निश्चित तौर पर मौजूदा सरकार का अहंकार टूटेगा. आज हालत ये हो गए हैं कि केंद्र सरकार किसानों को आतंकी मानती हैं, किसानों की जायज मांगों पर केंद्र संवेदनहीन है. लेकिन वो साफ करना चाहती हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो सबसे पहले इन काले कृषि कानूनों को रद्द किया जाएगा.

प्रियंका गांधी ने कहा कि आज अगर आप देश के किसी भी हिस्से को देखें को किसानों की आंखों में आंसू हैं. मोदी सरकार की खासियत यह है कि वो बातों से पेट भरना चाहती है. किसानों के हक को मारा जा रहा है.

किसान बेचार इधर उधर भटक रहा है. लेकिन सरकार कहती है कि किसान खुशहाल हैं. सवाल यह है कि क्या इससे किसानों की समस्या दूर होगी. इसका जवाब साफ है कि केंद्र की किसान विरोधी नीतियों से किसान कभी खुशहाल नहीं हो सकता. वो ब्रज भूमि की धरती से भरोसा दिलाना चाहती हैं कि किसानों की लड़ाई में उनकी पार्टी पहले की तरह साथ है.

मुख्य समाचार

राशिफल 11-04-2025: सभी 12 जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जानिए

मेष - तबीयत खराब हो सकती है. शत्रुता बढ़ेगी....

विज्ञापन

Topics

    More

    राशिफल 11-04-2025: सभी 12 जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जानिए

    मेष - तबीयत खराब हो सकती है. शत्रुता बढ़ेगी....

    Related Articles