कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक वोरा को रविवार रात को एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मोतीलाल वोरा ने कई वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में काम किया और बाद में 1968 में राजनीति में प्रवेश किया था.
वोरा ने 1970 में मध्यप्रदेश विधानसभा से चुनाव जीता और उन्हें मध्यप्रदेश के सड़क परिवहन निगम के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.
मोतीलाल वोरा में कल ही अपना जन्मदिन मनाया था. लंबे समय तक कांग्रेस कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश के राज्यपाल रह चुके रह चुके हैं.
बढ़ती उम्र का हवाला देकर राहुल गांधी ने 2018 में उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया था. पिछले महीने मोतालाल वोरा ने करीबी और मित्र अहमद पटेल का भी निधन हो गया था.