आखिरकार कांग्रेस आलाकमान की लंबी माथापच्ची के बाद पंजाब में मुख्यमंत्री के नाम तय हो गया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के 24 घंटे बाद पंजाब के नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया. दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे.
पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. चन्नी आज शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इससे पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा (सुक्खी) के नाम पर सहमति बन गई थी. लेकिन नवजोत सिद्धू उनके नाम पर राजी नहीं थे.
सिद्धू ने खुद को मुख्यमंत्री बनाने का दावा ठोंका था, लेकिन वे पंजाब कांग्रेस के प्रधान हैं, इसलिए हाईकमान ने उनके नाम को हरी झंडी नहीं दी. इसके बाद सिद्धू खेमे ने दलित मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.
चन्नी भी कैप्टन के खिलाफ बगावत करने वाले ग्रुप में शामिल थे. सिद्धू की तरफ से चन्नी का नाम रखने के पीछे खास वजह है. दरअसल, सिद्धू ऐसा मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी बात सुने, लेकिन सुखजिंदर रंधावा का स्वभाव उस तरह का नहीं है.