नेता प्रतिपक्ष और उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. रविवार सुबह उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कांग्रेस की कद्दावर नेता की मौत से पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इंदिरा हृदयेश के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में उन्हें हार्ट अटैक आया.
बता दें कि वह दिल्ली में कांग्रेस संगठन की बैठक में शामिल होने गईं थीं. जहां रविवार की सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका निधन हो गया.
कुछ समय पहले ही नेता प्रतिपक्ष कोरोना से उभरी थीं और उनकी हार्ट संबंधी सर्जरी भी हुई थी. उनके बेटे सुमित भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. उनके शव को उत्तराखंड ले जाने की तैयारी हो रही है.
इंदिरा हृदयेश की निधन पर सूंपर्ण राजनीतिक जगत में शोक व्याप्त है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री इंदिरा हृदयेश के निधन का दुखद समाचार मिलकर दुखी है. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया. पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत कई मंत्री व नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.