भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का देवभूमि के कई जिलों में कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर आकर पुतला दहन कर रहे थे तो दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह राजधानी देहरादून में कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
उसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की.
कांग्रेसियों ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार को उनके खिलाफ शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
बता दें कि बंशीधर भगत के अभद्र भाषा के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंदिरा हृदयेश से वह माफी मांग ली थी लेकिन कांग्रेसी इस मुद्दे को कुछ दिन और गर्म रखना चाहते हैं क्योंकि यह सीधे तौर पर महिलाओं के आत्मसम्मान से जुड़ा है.
बढ़ते बवाल के बाद आखिरकार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने माफी मांग ली है लेकिन अभी कांग्रेस इस मुद्दे को इतनी आसानी से समझौता नहीं करने वाली है.
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार