पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बोली- पिछली सरकारों पर ठीकरा न फोड़ें

रविवार को कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है और उनसे बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की है. गांधी ने अपने पत्र में कहा है कि वह इन बढ़ी कीमतों को वापस लेकर मध्यम और वैतनिक वर्ग के लोगों, किसानों और गरीबों समेत सभी नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा कि पेट्रोल-डीज़ल और गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर देश के हरेक नागरिक को परेशानी और संकट का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक तरफ लोगों की नौकरियों, वेतन और घरेलू तनख्वाह में व्यवस्थित कटौती जारी है.

सोनिया गांधी ने लिखा कि देश का मिडिल क्लास और हाशिये पर रह रहे लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं. ये चुनौतियां तेजी से बढ़ रही महंगाई और घरेलू जरूरत के सभी सामानों में हो रही अभूतपूर्व वृद्धि के चलते बड़ी हो रही हैं. इस संकट की घड़ी में सरकार लोगों की परेशानियों से लाभ कमाने की कोशिशों में लगी है. गांधी ने लिखा कि ईंधन के दामों में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है. यहां तक कि, देश में कई जगहों पर पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये का आंकड़ा छू चुकी हैं

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने कहा कि कीमतें ”ऐतिहासिक एवं अव्यावहारिक’’ हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह जीडीपी ”गोता खा रही” है और ईंधन के दाम बेतरतीब बढ़ रहे हैं, सरकार अपने आर्थिक ”कुप्रबंधन” का ठीकरा पिछली सरकारों पर फोड़ने में लगी है. गांधी ने लिखा ईंधन के बढ़े दाम वापस लें और इसका लाभ हमारे मध्यम एवं वेतनभोगी वर्ग, किसानों, गरीबों तक पहुंचाएं.

सोनिया गांधी ने लिखा कि संदर्भ सहित आपको बता दूं कि क्रूड ऑयल की कीमतें यूपीए के कार्यकाल से लगभग आधी हैं. इसके बावजूद भी आपकी सरकार 20 फरवरी तक लगातार 12 दिन तक ईंधन की कीमतें बढ़ाती रही. सोनिया गांधी ने लिखा कि मैं ये समझ नहीं पा रही हूं कि कोई सरकार इसे कैसे इस विचारहीन और संवेदहीन फैसले को कैसे उचित सिद्ध कर सकती है.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles