ताजा हलचल

जयपुर में कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’, केंद्र सरकार और योगी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी

फोटो साभार -ANI
Advertisement

रविवार राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस की मेगा रैली हो रही है. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर राज्य के सीएम अशोक गहलोत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. ये रैली केंद्र सरकार के खिलाफ है जिसको ‘महंगाई हटाओ महारैली’ नाम दिया गया है.

केंद्र सरकार और योगी सरकार पर जमकर कांग्रेस के नेता बरसे. रैली के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज यह ऐतिहासिक रैली है, तो वहीं जयपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का धन्यवाद करना चाहूंगी.

आजादी के बाद दिल्ली के बाद जयपुर में यह रैली हो रही है. उत्तर प्रदेश सरकार हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन में खर्च कर रही है, लेकिन वहीं सरकार किसानों को खाद नहीं दिला पा रही. मैं ऐसे परिवारों से मिल कर आई हूं.

जिसके मुखिया ने खाद लेने के लिए लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया. कांग्रेस जयपुर में महंगाई के खिलाफ पार्टी की जनसभा में कहा कि केंद्र में आज की सरकार केवल झूठ की है. यह सरकार कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. जितना पैसा वे विज्ञापनों पर खर्च करते हैं, वह किसानों को क्यों नहीं देते?


Exit mobile version