जयपुर में कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’, केंद्र सरकार और योगी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी

रविवार राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस की मेगा रैली हो रही है. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर राज्य के सीएम अशोक गहलोत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. ये रैली केंद्र सरकार के खिलाफ है जिसको ‘महंगाई हटाओ महारैली’ नाम दिया गया है.

केंद्र सरकार और योगी सरकार पर जमकर कांग्रेस के नेता बरसे. रैली के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज यह ऐतिहासिक रैली है, तो वहीं जयपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का धन्यवाद करना चाहूंगी.

आजादी के बाद दिल्ली के बाद जयपुर में यह रैली हो रही है. उत्तर प्रदेश सरकार हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन में खर्च कर रही है, लेकिन वहीं सरकार किसानों को खाद नहीं दिला पा रही. मैं ऐसे परिवारों से मिल कर आई हूं.

जिसके मुखिया ने खाद लेने के लिए लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया. कांग्रेस जयपुर में महंगाई के खिलाफ पार्टी की जनसभा में कहा कि केंद्र में आज की सरकार केवल झूठ की है. यह सरकार कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. जितना पैसा वे विज्ञापनों पर खर्च करते हैं, वह किसानों को क्यों नहीं देते?


मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles