कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग: करन माहरा बने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, आर्य नेता प्रतिपक्ष

0

देहरादून| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश की बागडोर अब रानीखेत के पूर्व विधायक करन माहरा के हाथ में रहेगी.

कांग्रेस हाईकमान ने माहरा को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. वहीं यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. जबकि खटीमा सीट से विधायक भुवन चंद्र कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर यह नियुक्ति हुई है. कांग्रेस नेतृत्व को उम्मीद है कि उत्तराखंड में नए चेहरों को स्थान मिलने का लाभ आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा.

बता दें कि विधानसभा चुनाव में हारने के बाद प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस्तीफा दे दिया था तभी से यह पद खाली था. विधायक दल का नेता के रूप में यशपाल आर्य की नियुक्ति की है, जबकि विधायक दल के उपनेता भुवन चंद कापड़ी होंगे.

बता दें कि कापड़ी ने खटीमा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराया था. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने करण महारा और यशपाल आर्य की नियुक्ति की जानकारी दी है.

बता दें कि करण महारा इस बार रानीखेत विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन उनको भाजपा के प्रमोद नैनवाल ने हरा दिया था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में महारा ने भाजपा के अजय भट्ट को हराकर विधायक बने थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version