आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस देश और दुनिया में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में सभी राजनीतिक दल महिलाओं को लेकर बड़े-बड़े वायदे और घोषणा करने में लगे हुए हैं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकारों के बीच महिलाओं को गिफ्ट देने के लिए होड़ दिखाई दी. सबसे पहले केंद्र सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया है. आज के दिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ‘एसआई’ के तहत संरक्षित सभी स्मारकों में महिलाओं का प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है.
संस्कृति मंत्रालय ने एक ट्वीट कर कहा है कि ताजमहल, लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, सूर्य मंदिर, अजंता-एलोरा की गुफा जैसे स्मारकों में महिलाओं के लिए निशुल्क प्रवेश रहेगा.
उसके बाद राज्य सरकारों ने महिलाओं को लुभाने के लिए अपने-अपने स्टाइल के गिफ्ट देने की घोषणा कर दी. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़ा एलान किया, वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी की महिलाओं के कोविड टीकाकरण के लिए खास इंतजाम किए.
इसके अलावा मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा की खट्टर और तेलंगाना की चंद्रशेखर राव की सरकारों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को लोकलुभावन तोहफे दिए. ऐसे ही तमिलनाडु के द्रमुक पार्टी के प्रमुख स्टालिन ने भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य की महिलाओं के लिए अपनी सरकार आने के बाद एक हजार रुपये देने की घोषणा भी की.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने रोडवेज बसों को महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया. प्रदेशभर में आज महिलाएं रात 12 बजे रोडवेज बस में मुफ्त सफर कर सकती हैं. यहां हम आपको बता दें कि राज्य सरकार पिछले कई सालों से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को यह सौगात देती आई है.
ऐसे ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने महिला दिवस पर राज्य की महिला कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी देने का एलान किया. यानी आज के दिन तेलंगाना राज्य की महिला कर्मचारी घर पर छुट्टी का आनंद ले रहीं है.
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार