बुधवार को उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में एक किंग कोबरा की मौजूदगी का वीडियो सामने आया. नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में इस किंग कोबरा को देखे जाने के बाद इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है.
नैनीताल के चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स संजीव चतुर्वेदी का कहना है कि संभवत: ये दुनिया का सबसे ऊंचा इलाका है, जहां पर किंग कोबरा देखा गया है. जिस इलाके से ये वीडियो सामने आया है, उसकी समुद्र तल से ऊंचाई करीब 7100 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. किंग कोबरा एकमात्र ऐसा सांप है जो घोंसला बनाकर रहता है. इसका पहला घोंसला भवाली फॉरेस्ट रेंज में 2006 में मिला था. इसके बाद 2012 में मुक्तेश्वर में मिला.
न विभाग के अनुसार 2015 से जुलाई 2020 तक नैनीताल फॉरेस्ट डिविजन में किंग कोबरा का 35 बार बचाव किया गया. इसके अलावा, कार्बेट टाइगर रिजर्व में 16 बार, तराई पूर्वी वन डिविजन में सात बार, तराई केंद्रीय में तीन बार, रामनगर फॉरेस्ट डिविजन में 16 बार, हल्द्वानी गौलापार में चार, देहरादून फॉरेस्ट डिविजन में तीन, राजाजी नेशनल पार्क में 24, मसूरी फॉरेस्ट डिविजन में 4, चकराता फॉरेस्ट रेंज में एक, हरिद्वार में दो, लैंसडौन में चार, कालागढ़ में 8 और उत्तरकाशी में तीन बार किंग कोबरा का बचाव किया गया.
किंग कोबरा का प्राकृतिक रूप से दक्षिण भारत व उत्तरी भारत के वर्षा वनों में वास है लेकिन हिमालयी क्षेत्र में भी इसकी अच्छी संख्या है. नैनीताल का मौसम किंग कोबरा को भा रहा है. इस पर और अधिक शोध की जरूरत है.
– संजीव चतुर्वेदी, मुख्य वन संरक्षक, वन अनुसंधान केंद्र, हल्द्वानी.
#WATCH King cobra sighted at Mukteshwar, Nainital in Uttarakhand. “It is probably the highest place (around 2,170 meters) in the world where king cobra has been seen,” says Sanjeev Chaturvedi, Chief Conservator of Forests (Research). pic.twitter.com/QCR4YRDpkB
— ANI (@ANI) September 2, 2020