ताजा हलचल

हाथरस गैंगरेप के बाद दबाव में आए योगी ने महिलाओं के लिए शुरू किया मिशन शक्ति

0
सीएम योगी

यूपी के हाथरस के बाद कई जिलों में हुई गैंगरेप की घटनाओं के बाद यूपी के सीएम योगी ने शनिवार को नवरात्र के पहले दिन ही महिलाओं को विशेष तोहफा दिया है. शनिवार को सीएम योगी ने महिला सुरक्षा को लेकर यूपी में मिशन शक्ति अभियान शुरू करने की मंजूरी दी.

सीएम ने कहा कि यूपी में महिला और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस सख्त अभियान चलाने जा रही है. बता दें कि इन दिनों यूपी में भी उपचुनाव के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोजित हो रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि जो भी बहन-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करेगा, सरकार उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरतम सजा दिलवाने का कार्य करेगी. सीएम योगी ने एलान किया कि अब पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी.

बता दें कि लखनऊ समेत मंडल के सभी जिलों में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए 180 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत लोगों को महिला सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.

पहले चरण में शनिवार से 25 अक्टूबर तक अभियान चलेगा और समापन अप्रैल में होगा. बता दें कि हाथरस गैंगरेप के बाद कांग्रेस, बसपा और सपा ने यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version