यूपी: योगी सरकार के 4 साल पूरे, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

आज बात होगी यूपी के योगी सरकार की. राज्य में काबिज भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर सीएम ने समाचार पत्रों के लिए लेख लिखा है. जिसमे सीएम ने इन चार सालों में अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है.

योगी ने कहा है कि इन चार वर्षों में उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र को अपनाते हुए राज्य के 24 करोड़ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में लगी रही. योगी का कहना है कि उनकी सरकार ने चुनौतियों का समानता करते हुए लोगों के लिए संभावनाओं एवं अवसरों के द्वार खोले. सीएम ने अपने चार साल के शासन पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा है कि उनकी सरकार जनता के हित में अपनी नीतियों को लागू करने में सफल हुई है.

एक हिंदी समाचार में अपने छपे लेख में सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता की पंक्तियों को उद्धृत किया है. ‘पावस बनकर ढलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा’, पूर्व प्रधानमंत्री की इन पंक्तियों को सीएम योगी ने अपने लिए प्रेरणास्रोत माना है.

उनका कहना है कि ये पंक्तियां उन्हें साधना करने के लिए प्रेरित करती रही हैं. योगी का कहना है कि पीएम मोदी का सपना भारत की अर्थव्यवस्था को पांच खरब डॉलर की है और इस दिशा में उनकी सरकार ने काम किए हैं.

सीएम ने यूपी में निवेश आकर्षित करने और अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाले अपनी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का जिक्र किया है. आदित्यनाथ ने बताया है कि राज्य में उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ की शुरुआत की.

सरकार के प्रयासों के चलते राज्य की ‘इज ऑफ डुइंग’ रैंकिंग चार साल में देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गई. यह आसान काम नहीं था. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश निवेश के लिए सबसे पहली पसंद के रूप में उभरा है.

राज्य में ढांचागत बदलाव एवं बुनियादी संरचना को मजबूत बनाने वाले सरकार के कदमों का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि विकास की गति को तीव्र करने के लिए पांच एक्सप्रेसवे तैयार हो रहे हैं. इसके अलावा राज्य में डिफेंस कॉरिडोर रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता के कदम को और मजबूती प्रदान करेगा. सीएम ने कहा कि हमें यह याद रखना होगा कि साल 2015-16 में लोगों की प्रतिव्यक्ति आय 47,116 रुपए हुआ करती थी लेकिन अब यह बढ़कर 94,495 हो गई है. राज्य की जीडीपी 2015-16 में 10.90 लाख करोड़ रुपए थी जो आज 21.73 लाख करोड़ रुपए हो गई है. उनकी सरकार में यह बदलाव आया है.

सीएम योगी का कहना है कि प्रत्येक घर को साफ पानी उपलब्ध कराने की दिशा में उनकी सरकार काम कर रही है. बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और 30 हजार राजस्व गांवों तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार एक व्यापक एक्शन प्लान पर काम कर रही है. जेजेएम मिशन के तहत गांवों और शहरों को जोड़ने के लिए आम बजट में राशि का प्रावधान करने के लिए हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं.

कोरोना संकट और इससे सामने आई चुनौतियों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा है कि इस महामारी से उन्हें कई सीख दी. लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों में पढ़ाई और तैयारी करने वाले छात्रों की अपनी समस्याएं थीं. सरकार ने इनकी सुरक्षित वापसी के प्रबंध किए. राज्य के मेघावी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सरकार ‘सीएम अभ्युदय योजना’ लेकर आई.

सीएम का कहना है कि इन चार सालों में ‘नए भारत में नए यूपी का जन्म’ हुआ है. इस बात को उनके विपक्षी भी मानते हैं. उनकी सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता है. योगी का कहना है कि उनकी सरकार तुष्टिकरण की राह पर नहीं बढ़ी. उनकी नीतियों के केंद्र में किसान, युवा, महिलाएं और गरीब हैं.

मुख्य समाचार

तुर्किये में आतंकी हमला, एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के कैम्पस में विस्फोट

अंकारा| तुर्किये की सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के...

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आया ये अपडेट,जानिए कब होगा जारी

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार...

धामी सरकार का दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, इस दिन आएगा वेतन

सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दीपावली पर्व...

Topics

More

    तुर्किये में आतंकी हमला, एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के कैम्पस में विस्फोट

    अंकारा| तुर्किये की सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के...

    कौन होगा बीजेपी नया अध्यक्ष! इन नामों की हो रही चर्चा

    महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं....

    नैनीताल: गोलीबारी की घटना से दहला हल्दूचौड़, इस वजह से हुआ हंगामा

    नैनीताल| हल्दूचौड़ क्षेत्र में गोलीबारी की घटना की सूचना...

    Related Articles