ताजा हलचल

सियासी घमासान: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के यूपी में फ्री बिजली एलान पर सीएम योगी ने कसा तंज

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक और एलान किया. अखिलेश ने कहा कि अगर यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो जनता को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी और किसानों को भी सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब बाइस में ‘न्यू यूपी’ में नई रोशनी से नया साल होगा 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री व सिंचाई बिल माफ होगा. नव वर्ष सबको अमन-चैन, खुशहाली दे. सपा सरकार आएगी और 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ्त दिलवाएगी. बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने साइकिल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी.

अब समाजवादी पार्टी ने मुफ्त बिजली का वादा किया है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रामपुर में एक जनसभा के दौरान अखिलेश यादव के फ्री बिजली घोषणा पर पटवार किया. सीएम योगी ने कहा कि यह वही प्रदेश है, जहां पहले किसी भी धर्मस्थल के नाम पर पैसा नहीं मिलता था, गरीब को मकान नहीं मिलता था.

मैं बबुआ से एक बात पूछना चाहता हूं, जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त की बात कहां ? उल्टा जनता से जो वसूली करते थे उसके लिए माफी तो मांग लो. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 कांग्रेस की सरकार में क्यों नहीं समाप्त हुई? सपा और बसपा जब कांग्रेस का समर्थन करते थे, तब इन्होंने क्यों नहीं समाप्त किया? धारा 370 को समाप्त करने का कार्य नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है.

सीएम योगी ने कहा कि एक सप्ताह पहले आपने नोटों के गड्डियों के पहाड़ जेसीबी से निकालते हुए देखा होगा. कैसे समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं के घरों से नोट की गड्डियां निकल रही हैं. 2017 से पहले क्या स्थितियां थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version