ताजा हलचल

यूपी: मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित, सीएम योगी ने खुद को किया आईसोलेट

0
सीएम योगी

देश में कोरोना का कहर छाया हुआ है कुछ राज्यों में तो ये कहर बनकर टूट रहा है, वहीं यूपी के कुछ जिले कोरोना संक्रमण से खासे प्रभावित हैं इसमें भी राजधानी लखनऊ का हाल बेहद खराब है. इस बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आईसोलेट कर लिया है.

उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. यूपी के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इस बावत योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा-मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं, यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं..

यूपी में कोरोना महामारी की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है प्रदेश की बात करें तो सोमवार को जहां कोरोना संक्रमण के 13685 नए मामले सामने आए थे वहीं मंगलवार को 18,021 नए केस सामने आए और इसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ से दर्ज किए गए. बताया जा रहा है कि लखनऊ में मंगलवार को रेकॉर्ड 5382 नए केस मिले प्रदेश के किसी भी जिलों में कोरोना संक्रमितों की यह संख्या सबसे अधिक है.

गौर हो कि कोरोना के मामले बढ़ते देख प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइंस भी जारी कर दी थी इसके मुताबिक सरकार ने 30 अप्रैल तक 12वीं तक के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग बंद कर दिए हैं, लेकिन पहले से तय परीक्षा हो सकेंगी, स्टाफ को जरूरी काम के लिए ही बुलाया जाएगा.

प्रदेश के कोचिंग सेंटर भी बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं, जहां परीक्षाएं होनी हैं, वहां गाइडलाइन का पालन कराते हुए पूरा कराया जाएगा वहीं धार्मिक स्थलों में पांच से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे.

राज्य में अब तक 93 लाख से ज्यादा कोविड-19 टीका की खुराक दी जा चुकी है, सोमवार को 2.18 लाख नमूनों का परीक्षण किया गया जबकि अब तक 3.71 करोड़ से अधिक परीक्षण किये जा चुके हैं वहीं नमूनों के परीक्षण के लिए राज्य में 12 नई आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला खोली जा रही हैं.

yogi

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version