राम नवमी का पर्व पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. आज मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाएं दी हैं.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन कर भोजन कराया. बता दें कि सीएम योगी कई सालों से कन्या पूजन करते आ रहे हैं. नवरात्र के रामनवमी पर मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर में कन्या पूजन करते हैं.
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राजधानी देहरादून में अपने निवास पर कन्याओं को भोजन कराया. रामनवमी पर योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को अस्पतालों की बड़ी सौगात दी.
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 100 बेड के सभी संसाधनों से युक्त उच्चीकृत अस्पताल बनाए जाएंगे.
इसके साथ ही राज्य के प्रत्येक विकास खंड क्षेत्र में 25 से 30 बेड के बेहतरीन सीएससी-पीएससी उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यवाही को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर एक व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य देना सरकार का पहला काम है.