सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कल से जिलों की विधानसभा वार करेंगे समीक्षा

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 15 फरवरी सोमवार से कई जिलों की राजधानी के सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सहारे समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों में भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विकास को लेकर कई घोषणाएं की थी.

उनकी अब समीक्षा की जाएगी. सबसे पहले सीएम रावत 15 फरवरी को चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ की विधानसभाओं की समीक्षा करेंगे. इसके बाद 17 फरवरी को अल्मोड़ा और नैनीताल जिले की विधानसभाओं की समीक्षा करेंगे.

18 फरवरी को उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले की विधानसभाओं की समीक्षा की जाएगी, जबकि 19 फरवरी को पौड़ी और टिहरी जिले की विधानसभाओं की समीक्षा करेंगे.

देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और चमोली जिले इसमें शामिल नहीं हैं. सीएम की समीक्षा बैठक के दौरान उस विधानसभा के विधायक और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles