सीएम रावत सोमवार 9 नवम्बर को पूर्वाह्न 9ः30 बजे 21 वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कचहरी परिसर देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि दी
इसके बाद सीएम पूर्वाह्न 9ः50 बजे पुलिस लाईन देहरादून में 21 वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड एवं अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया.
इसके पश्चात सीएम अपराह्न 1ः20 बजे भराड़ीसैंण (गैरसैंण) स्थित मन्दिर में पूजा अर्चना के पश्चात विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में 21 वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.
सीएम अपराह्न 4ः30 बजे विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में ही 662 ई-पंचायत सेवा केन्द्र का उद्घाटन एवं ई-पंचायत सेवा केन्द्र के लभार्थियों से ई-संवाद करेंगे. सीएम रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री आवास भराड़ीसैंण में करेंगे.
सीएम मंगलवार 10 नवम्बर को प्रातः 7 बजे सारकोट के लिये प्रस्थान करेंगे तथा सरकोट से पैदल मार्ग द्वारा सारकोट-छानी-कोदियाबगड होते हुए दूधातोली पहुंचेंगे तथा 21 वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
इसके बाद भराड़ीसैंण में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
तत्पश्चात पैदल मार्ग द्वारा वापस सारकोट आयेंगे. मुख्यमंत्री 10 नवम्बर को ही अपराह्न 1ः35 बजे विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में 21 वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण के पश्चात देहरादून लौटेंगे.