उत्‍तराखंड

सीएम ने अपने विधायकों और मेयरों को दिल्ली बुलाया, क्या त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे शक्ति प्रदर्शन!

सीएम रावत

आज हम बात करेंगे उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में मचे भूचाल की. राजधानी देहरादून से लेकर दिल्ली तक सियासी तापमान गर्म है. भाजपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं और तमाम ब्यूरोक्रेट्स में अटकलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.सभी की जुबान पर एक ही सवाल है, क्या उन्हें राज्य में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव से पहले नया मुख्यमंत्री मिलेगा ? अब निगाहें दिल्ली दरबार के फैसले पर आकर टिक गई हैं.

दिल्ली से भी दो ऑबजर्बर उत्तराखंड पहुंचे थे,जिसके बाद नेतृत्व परिवर्तन की खबरों सामने आ रही थी लेकिन शाम होते-होते इन सभी अटकलों को प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने खारिज कर दिया था लेकिन अचानक हो रही गतिविधियां बड़े संकेत दे गई थी. दो दिन बाद ही ये अटकले दोबारा शुरू हो जाएंगी किसी ने सोचा नहीं था.

सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिल्ली पहुंचे है. वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. अब देहरादून से ये खबर सामने आ रही है कि उत्तराखंड के सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. सभी विधायक आज रात ही दिल्ली पहुंच सकते हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने विधायकों और नेताओं को दिल्ली बुलाया है.

मुख्यमंत्री आवास से उनके समर्थक विधायकों कॉल किया गया है. इसके अलावा कई मेयरों को भी दिल्ली बुलाया गया है. अब इसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. विधायकों को दिल्ली बुलाकर सीएम रावत दिखाना चाहते हैं कि उनके पास समर्थन है. सूत्रों की मानें तो 9 मार्च को दिल्ली में भाजपा की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हो सकती है जिसमें उत्तराखंड को लेकर कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

Exit mobile version