उत्‍तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से राज्य के लिए कई योजनाएं कराई मंजूर

0


अगले वर्ष होने वाले उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ताबड़तोड़ विकास योजनाओं के साथ लोकार्पण और शिलान्यास करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचकर दो केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उत्तराखंड के लिए कई विकास योजनाएं मंजूर कराई.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और फिर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की . रविशंकर के साथ मुख्यमंत्री की वार्ता के दौरान उत्तराखंड में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर बात हुई. केंद्रीय मंत्री से मुलाकात में भारत नेट 2.0 स्कीम पर मंजूरी मिल गई है.

जिसका फायदा उत्तराखंड के 12 हजार गावों को मिलेगा . इसका फायदा यह होगा कि देवभूमि में बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी . उसके बाद मुख्यमंत्री रावत और नागरिक उड्डयन मंत्री और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से राज्य की विकास योजनाओं पर चर्चा हुई .

मुख्यमंत्री के आग्रह पर हरदीप पुरी ने कहा कि उड़ान योजना में देहरादून-पिथौरागढ़-हिण्डन मार्ग और सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौड़-गौचर मार्ग पर हवाई सेवाएं नियमित करने के लिए दोबारा टेंडर किए जाएंगे.

इसके साथ केंद्रीय मंत्री पुरी ने जलजीवन मिशन में उत्तराखंड के सभी बड़े और छोटे शहरों को शामिल किए जाने की भी केंद्रीय मंत्री ने स्वीकृति दी . हरदीप पुरी ने कहा कि पंतनगर ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाए जाने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version