टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग में बादल फटने के बाद बने हालात का जायज़ा लेने राज्य के सीएम तीरथ सिंह रावत दौरे पर पहुंचे और वहां आपदा प्रबंधन व ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ उन्होंने स्थिति का मुआयना किया.
मंगलवार को बादल फटने के चलते हुई भारी बारिश के कारण यहां जानका नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन माल का काफी नुकसान होने की बात कही गई क्योंकि कुछ भवन और दुकानें ढह गईं.
तकरीबन बाढ़ की तरह की स्थिति बनने से देवप्रयाग में संकट गहरा गया क्योंकि ज़िले समेत पूरा प्रदेश पहले ही कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. इस स्थिति के बारे में ज़मीनी जानकारियां लेने के लिए सीएम रावत ने दौरा किया. इससे पहले, बताया गया कि गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर रावत से देवप्रयाग के हालात का ब्योरा लिया था.