उत्‍तराखंड

हरिद्वार: सीएम ने किया 153.73 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, कहा-कोविड की गाइडलाइंस का पालन भी जरूरी

0
Uttarakhand News Updates

हरिद्वार| मंगलवार को सीएम तीरथ सिंह रावत ने मीडिया सेन्टर नीलधारा में कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं से संबधित विभिन्न विभागों की 153.73 करोड़ की 31 योजनाओं के शुभारम्भ के साथ ही मीडिया सेन्टर का भी लोकार्पण किया.

सीएम ने चंडीघाट, हर की पैड़ी, विभिन्न शिविरों, घाटों, मीडिया सेंटर सहित कुम्भ क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कुम्भ में किसी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सीएम ने कहा कि इस वर्ष का कुम्भ कोरोना के बावजूद, पूरी सर्तकता बरतते हुए दिव्य और भव्य होगा. कुम्भ में आये साधु सन्तों और अखाड़ा को हर सुविधा का ख्याल रखा जायेगा.

इसके लिए हमारी सरकार रात-दिन जुटी हुई है. जगह की कोई कमी नहीं है. सरकार संत समाज के साथ है. अल्प समय में सरकार अपना पूरा प्रयास करेगी.

सीएम ने नीलधारा स्थित मीडिया सेंटर में महाकुंभ 2021 के निमित्त एक सौ तिरपन करोड़, तिहत्तर लाख रूपये की जिन योजनाओं का लोकार्पण किया उनमें विकास कार्यो जैसे लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, गृह विभाग, परिवहन निगम आदि की कुल 31 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है.

हरिद्वार का कुंभ ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व का है. यह भव्य दिव्य होना चाहिए, लेकिन कोविड की गाइडलाइंस का पालन भी जरूरी है.

उन्होंने कहा कि कुम्भ स्नान करने के लिए जिन लोगों ने बारह वर्ष पूर्व मन्नत मांगी थी, वे हरिद्वार और ऋषिकेश के गंगा घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करें. आज कुंभ क्षेत्र में हर ओर साधु संत दिख रहे हैं.

साधु संतों के शिविरों और आश्रमों में पानी, बिजली, शौचालय, घाटों पर सभी प्रबंधन के लिए कुंभ क्षेत्र से संबंधित चार जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि कोविड काल में अधिकारियों ने खुद व अपने परिवार की चिंता न कर सबकी सेवा की.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version