सीएम तीरथ सिंह आज फिर दिल्ली रवाना होंगे, राज्य के विकास के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे

साल 2022 उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली के दौरे तेज कर दिए हैं. अभी पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री दिल्ली में 2 दिन के दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करके लौटे थे.

एक बार फिर आज शाम को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली रवाना होंगे. इस बार वह अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभाध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट करेंगे. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री 14 व 15 जून को विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कर राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करेंगे.

मुख्यमंत्री जिन केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे उनमें स्मृति जुबिन ईरानी, मंत्री कपड़ा, महिला बाल विकास, किरण रिजिजू, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा मामले, निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री, धर्मेन्द्र प्रधान, मंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, प्रकाश जावडेकर मंत्री सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम, नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री पंचायतीराज, कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण विकास, पीयूष गोयल, मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, रेल, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, हरदीप पुरी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नागरिक उड्डयन, आवास और शहरी मामले, प्रहलाद सिंह पटेल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन शामिल हैं.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

    More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles