देहरादून| बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शपथ ग्रहण के पश्चात् कचहरी स्थित शहीद स्मारक जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि उनकी सरकार शहीद राज्य आंदोलनकारियों की भावना के अनुरूप राज्य का विकास करने के लिए कृतसंकल्प है.
कचहरी परिसर मे राज्य आन्दोलनकारियो कें साथ ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव ने बधाई दी साथ ही मुख्यमंत्री भी सुरक्षा को दूर करते हुए सभी अधिवक्ताओं व अन्य लोगों के साथ कलेक्ट्रेट कर्मचारियो से मिलकर शुभकामनाएं लीं.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व शिव एवं शक्ति की आराधना का पर्व है.
यह समाज को प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है. मुख्यमंत्री ने इस पावन पर्व पर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की प्रार्थना की है.