उत्तराखंड में कोरोना महामारी हर दिन बेकाबू होती जा रही है. बुधवार को राज्य में करीब 48 सौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 34 लोगों की जान भी चली गई.
राजधानी देहरादून में अस्पतालों की बिगड़ती व्यवस्था और मरीजों की सही देखभाल समेत कई मामलों में नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देशित किया था कि व्यवस्था जल्द सुधारी जाए.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक्टिव हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बुधवार को स्वयं अस्पतालों की जमीनी हकीकत देखने के लिए पहुंचे. तीरथ सिंह रावत रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बनाए गए कोविड केयर सेंटर, कोरोनेसन और दून मेडिकल कॉलेज में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने तीनों अस्पतालों के डॉक्टरों से बातचीत कर मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. इस मौके पर तीरथ सिंह रावत ने इन अस्पतालों में मरीजों के बेड बढ़ाने और उन्हें निशुल्क भोजन कराने समेत कई आदेश दिए. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे.