सीएम तीरथ सिंह रावत ने व‍िप‍िन रावत और अजीत डोभाल से की मुलाकात, जानिए आख‍िर क्‍या है वजह

इन दिनों उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली दौरे पर है. सोमवार को सीएम का दिल्ली दौरे का तीसरा दिन है. देखा जाए तो इस दौरे में सीएम उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर लगातार केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की.

शनिवार को दिल्ली पहुंचे ही सीएम ने सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उसके बाद रविवार की बात की जाए तो उन्‍होंने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और फिर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस बिपिन रावत से भी मिले. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर चल रही तैयारी पर उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से भी मुलाकात की.

सीएम तीरथ स‍िंह रावत ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की. इसी बीच पीएम के सलाहकार भास्कर खुल्बे ने सीएम से उत्तराखण्ड सदन पहुंचकर मुलाकात की और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. इस सब मुलाकात के बाद उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने संघ के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबले से साउथ एवेन्यू स्थित 147 नम्बर बंगले पर यह मुलाकात की. यम बैठक करीब एक घण्टे से अधिक चली. इस मुलाकात के दौरान तीसरे सदस्य हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे.

सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत विकास कार्यों को लेकर भले ही दिल्ली दौरे पर हैं लेकिन इस समय उन्हें प्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा और आगामी विधानसभा चुनाव की चिंता सता रही है और यह सीएम के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में दिख रही है.

सीएम तीरथ सिंह रावत का केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उसके बाद सीडीएस बिपिन रावत और एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात इस बात की तरफ इशारा कर रहा है. उत्तराखण्ड के समावर्ती क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और गांव से लोगों के हो रहे पलायन को रोकना, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत है.

देखा जाए तो सीएम बनने से पहले तीरथ सिंह रावत पौड़ी लोकसभा से सांसद रहे हैं और यहां की हर भौगोलिक स्थिति को भली भांति समझते है. उत्तराखंड से लगे चीन और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में चीन के सैनिकों की गतिविधि इस समय चिंता का विषय है. यह बात भी जगजाहिर है चीन के कुचक्र में पड़ कर नेपाल भी उत्तराखण्ड के काला पानी और लीपुलेखा काली नदी पर अपनी दावेदारी कर रहा है और अपना बता रहा है. इधर, करीब एक साल से कई दौर की वार्ता के बाद भी चीनी सैनिक बॉर्डर क्षेत्र में घुसपैठ की लगातार कोशिश कर रहा है.

कुछ दिनों पहले हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने स्टेटमेंट दिया था कि जो हिमाचल प्रदेश से लगे चाइना का जो सीमावर्ती क्षेत्र है. वहां पर चाइना के सैनिकों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है और इसकी रिपोर्ट जल्दी केंद्र सरकार को देंगे और जयराम ठाकुर रविवार को दिल्ली दौरे पर रहे और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात भी की. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों मुख्यमंत्रियों का केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात सुरक्षा के दृष्टिकोण को लेकर के महत्वपूर्ण है.

उत्तराखण्ड में सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित गांव के लोग समय-समय पर नेपाल और चीन की घुसपैठ की सूचना बीएसएफ और आर्मी को देते रहे है जिसे सरकार सुरक्षा के लिए एक बड़ा तंत्र भी मानती है.

लेकिन मूलभूत सुविधा न मिलने की वजह से इन गांव से हो रहे पलायन को रोकना भी सीएम तीरथ सिंह रावत के लिए बड़ी चुनौती है और सीएम इस पलायन रोकने की तैयारी में जुटे हुए है. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत तैयारी में जुट गए है.

बचे हुए दिनों में विकास को कैसे रफ्तार दिया जाए, जनता का विश्वास कैसे जीता जाए इन तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर सीएम तीरथ सिंह रावत केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और संघ के वरिष्ठ नेताओं से दिल्ली में मुलाकात कर रहे.

इस दौरे में सीएम तीरथ सिंह रावत का आज यानी सोमवार को तीसरा दिन है. सीएम रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है लेकिन समय अभी मिल नहीं पाया है. हालांकि रविवार को दोपहर में पीएम के सलाहकार भास्‍कर खुल्बे ने उत्तराखण्ड सदन पहुंचकर सीएम से मुलाकात कर जो जानकारी लेनी थी ले ली है और जो मैसेज देनी थी दे दी है.

साभार-न्यूज 18

मुख्य समाचार

पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके से डोली धरती, 4.8 रही तीव्रता

शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप...

सीएम धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन...

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी, जानिए क्या है मामला

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से जुड़ी एक बड़ी...

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत-8 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले की खबर...

Topics

More

    पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके से डोली धरती, 4.8 रही तीव्रता

    शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप...

    सीएम धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन...

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत-8 घायल

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले की खबर...

    जानिए कब से शुरू होगी जनगणना, सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

    कोविड-19 के कारण भारत में जनगणना 2020 में नहीं...

    एफएसएसआई सख्त, 45 दिन से कम एक्सपायरी डेट वालों चीजों की बिक्री पर लगाई रोक

    खाद्य पदार्थों को एक्सपायरी डेट से पहले बेचना अनिवार्य...

    संसद परिसर में झड़प, राहुल गांधी का मामला क्राइम ब्रांच को ट्रान्सफर

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल...

    Related Articles