उत्‍तराखंड

सीएम तीरथ सिंह रावत ने हल्द्वानी में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को हल्द्वानी में विकास योजनाओं का पिटारा खोला. उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत ने सर्किट हाउस काठगोदाम में 10909.25 लाख के चौबीस विकास कार्यो का लोकार्पण शिलान्यास वैदिक मंत्रों के बीच किया.

विकास कार्यो में 1139.46 लाख की चार योजनाओं का लोकार्पण एवं 9769.79 लाख की बीस योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद सर्किट हाउस सभागार में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों के साथ ही कोविड एवं आपदा की तैयारियों की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून काल में आपदा से संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करें तथा बंद सड़कों को समय मे खोला जाए तथा किसी प्रकार की आपदा आने पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किए जाएं.

इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ कृषि शिक्षा एवं जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत, सांसद अजय भटट, समेत प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे.

Exit mobile version