उत्‍तराखंड

सीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

0

शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. बैठक में जनहित में तमाम फैसले लिए गए. सचिवालय में आयोजित बैठक में कई प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी. और निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए.

सीएम ने जनपद पिथौरागढ़ के तहसील मुनस्यारी के ग्राम सेनर के 20 आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 85 लाख, तहसील धारचूला के ग्राम कनार तोक जिमतड़ा के 07 परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 29.75 लाख के साथ ही जनपद बागेश्वर के तहसील काण्डा के ग्राम सेरी के 04 आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 17 लाख की धनराशि स्वीकृत की है.

वहीं सेलाकुई स्थित लैंडा कंपनी को जाने वाली विद्युत आपूर्ति लाइन को अंडर मार्जिन मनी को 10% से घटाकर 3% किया गया. वेट से संबंधित केस निर्धारण की समय सीमा 30 अप्रैल की जगह 30 सितंबर तक बढ़ाई गई. लेकिन ये केवल 2017-18 के मामलों के लिए होगा.

वहीं टाटा मोटर्स पंतनगर को एंबुलेंस तैयार करने की मंजूरी दी गई. और टाटा मैजिक वाहन में तैयार किए जाएंगे. एंबुलेंस कोविड-19 माह के लिए मिली मंजूरी. संविदा कर्मचारियों के जरिए भी टाटा मोटर्स करा सकता है काम, लेकिन सुरक्षा और मानदेय स्थाई और अनुभवी कर्मचारियों के साथ होगा काम.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version