उत्‍तराखंड

हरकी पैड़ी पहुंचकर सीएम तीरथ सिंह रावत ने गंगा पूजन कर की जन कल्याण की कामना

Uttarakhand News
हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना करते हुए सीएम

सीएम तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना की. सीएम तीरथ सिंह रावत शनिवार को देहरादून से चलकर हरकी पैड़ी पहुंचे.

यहां पर उनका विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल, राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी, मेला अधिष्ठान के अधिकारियों और श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणी, उज्ज्वल पंडित सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया.

इसके बाद श्रीगंगा सभा के आचार्य अमित शास्त्री ने मंत्रोउच्चारण के साथ सीएम श्री रावत से मां गंगा की पूजा-अर्चना ओर आरती कराई.

इस दौरान सीएम ने मां गंगा से कुम्भ की सफलता और सभी के कल्याण की कामना की. इसके बाद श्रीगंगा सभा कार्यालय में पदाधिकारियों ने सीएम को गंगाजलि, प्रसाद भेंट किया.

Exit mobile version